ईटाढी गुमटी पर ओवर ब्रिज के लिए युवाओं का प्रदर्शन

0
180

बक्सर खबर। ईटाढी रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण नितांत आवश्यक है। यह बात सभी जानते हैं। राजनीतिक पार्टियां मौका देख इस पर राजनीति की रोटी सेंकती हैं। लेकिन, सच यह है कि आने वाले निकट भविष्य में ब्रिज का निर्माण होता नहीं दिख रहा। रविवार को इस व्यवस्था से नाखुश युवाओं ने ओवर ब्रिज निर्माण प्रयासरत समिति के बैनर तले शहर में प्रदर्शन किया। इससे जुडे युवाओं ने शहर का भ्रमण किया और ब्रिज नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया।

कार्यक्रम का नेतृत्व जगजीत भटृट व संचालन आशुतोष दुबे ने किया। दुबे ने बताया प्रधानमंत्री कार्यालय, रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड, राज्य सरकार सबके यहां आवेदन एवं सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांग हमने देख लिया। नेता झूठे आश्वासन देते हैं। लेकिन, वहां से कोई माकूल जवाब नहीं मिला। जिससे यह पता चले कि ब्रिज बनने वाला है। हमने यह निर्णय लिया है अगर ब्रिज का काम चुनाव पहले शुरू नहीं हुआ तो इसके खिलाफ संघर्ष पूर्ण आंदोलन होगा। कार्यक्रम में राजेश कुमार, उदय प्रताप, वरूण प्रकाश, सोनू मिश्रा, दलवीर कुमार, सुनील कुमार, गोलू चौबे, दीपक पांडेय, अविनाश मिश्रा, रोहित सिंह, अभिषेक, दीपक पाठक, सोनू पटेल, अभिषेक दुबे आदि शामिल हुए।

add विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here