व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाला धीरज मिश्रा गिरफ्तार

0
5476

बक्सर खबर। जिले के व्यवसायियों से फोन पर रंगदारी मांगने वाला अपराधी धीरज मिश्रा गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे आज झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया गया है। धीरज कुछ दिनों से रांची में छिपा था। आज वह कार्बाइन खरीदने गया था। उसके पीछे अपने जिले के अलावा औरंगाबाद की पुलिस भी लगी थी। क्योंकि कुछ माह पहले ही स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में पचास लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस के अनुसार उसके पास से एक कार्बाइन और नौ लाख रुपये बरामद हुए हैं। उसके साथ दो लोग और गिरफ्तार हुए हैं।

जिसमें औरंगाबाद का अपराधी राकेश गिरी व हथियार बेचने वाले रुपेश विश्वकर्मा उर्फ पंकज को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पूछने पर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि जिले में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की शिकायत मिल रही थी। इस सिलसिले में कई अपराधी पकड़े गए। पूछताछ में पता चला कि इसके पीछे धीरज का हाथ है। पुलिस उसके पीछे लगी। वह रांची में जा छिपा था। आज असलहा खरीदने गया तो दबोचा गया। धीरज डुमरांव अनुमंडल के रेंका पांडेयपुर गांव का रहने वाला है। जो सिकरौल थाना के अंतर्गत आता है। वह जिले में पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here