–छात्रों को समर्पित हुई फिटनेस और खेल की नई दुनिया बक्सर खबर। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल ने छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को अपने दोनों कैंपस स्टेशन रोड व लालगंज में अत्याधुनिक जिम व खेल संसाधनों का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य सह प्रक्षेत्र पदाधिकारी वी. आनंद कुमार के करकमलों से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। प्राचार्य ने कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। केवल पढ़ाई नहीं, खेलों में भी बच्चों की भागीदारी जरूरी है।” उन्होंने इसे “प्रतिस्पर्धात्मक युग में जरूरी पहल” बताया।
जूनियर व सीनियर शाखाओं में कार्डियो, वेट ट्रेनिंग से युक्त मॉडर्न फिटनेस जिम, टेबल टेनिस, कैरम, ताइक्वांडो-जूडो मैट, ओपन जिम स्टेशन, मुक्केबाजी व कुश्ती मैट से सुसज्जित इंडोर हॉल और क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, स्केटिंग, शूटिंग, खो-खो, एनसीसी आदि के लिए विशेष मैदान छात्रों के लिए खोले गए। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे। छात्रों ने मंच से विचार रखे और इसे “एक नए युग की शुरुआत” कहा। विद्यालय प्रबंधन ने इंटर-हाउस, जोनल व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की भी घोषणा की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस पहल से डीएवी ने एक बार फिर यह साबित किया कि वह शिक्षा के साथ चरित्र व नेतृत्व निर्माण की दिशा में भी अग्रणी है।