सीबीआई ने की सुनील पांडेय के चालक से सात घंटे पूछताछ

0
1773

बक्सर खबर। ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में पीरो के पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय के ड्राईवर डुमरांव थाना के लाखनडिहरा निवासी रविकांत से सोमवार को सीबीआई के द्वारा पूछताछ की गई। यह पूछताछ सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई और अपराह्न साढ़े चार बजे समाप्त हुई। पूछताछ डीएसपी व एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी मौजूद थे। रविकांत ने बताया कि सीबाआई से मिले पत्र के अनुसार मैं दस बजे कार्यालय पहुंच गया था। जिसके बाद एक-एक करके 50 सवाल अधिकारियों ने पूछे। जो जबाब था मैंने उन्हें दिया। ज्ञात हो कि रविकांत दूबे 12 साल तक पीरो के पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय के चालक के रुप में कार्य कर चुके हैं।

सीबीआई के सवाल रविकांत का जबाब
रविकांत ने बताया कि पहुंचते ही सीबीआई का सवाल था मीडिया को इकसी सूचना क्यों दी? जिसके बाद पूछा गया कि 1 जून 2012 को घटना के वक्त तुम कहां थे? मेरा जबाब था पटना टीवी न्यूज पर सूचना के बाद विधायक सुनील पाण्डेय के साथ आरा पहुंचे। उस वक्त हुलास पाण्डेय कहां थे? मेरा जबाब था मुझे नही पता। हत्या के बाद मशाल जुलूस में थे कि नही! मेरा जबाब था कि विधायक जी के साथ। उस दिन सुनील पाण्डेय शराब के नशे में थे कि नही अगर थे तो क्या कर रहे थे! मेरा जबाब था मुझे नही पता! मुखिया जी के नातिन के शादी में गए थे तो खाए थे कि नही! मेरा जबाब था हां! कुणाल पाण्डेय कौन है! विधायक  साला है! बलियां में तुम्हारा कैसा सम्पर्क तुम्हारे नम्बर से हुई थी! बात मेरे नम्बर से उनके साले ने किया होगा किससे किया मुझे नही पता! इस तरीके से 30 से अधिक सुनील पाण्डेय व हुलास पाण्डेय के बारे में पूछा गया। जबकि बीस सवाल मेरे और मेरी पत्नी के बारे में चुनाव जीतने के बारे में पूछा गया। जब तुम्हारी पत्नी निर्विरोधचुनाव कैसे जीती जब तुम यहां नहीं रहते थे! मेरा जबाब था 2014 में चुनाव हारने के बाद मैने उनका गाड़ी चलाना छोड़ दिया और अपने गांव आ गया। जिसके बाद अधिकारियों ने मेरी पत्नी का नम्बर मांगा और कहा कि तुम्हें जब भी बुलाया जाएगा। तुम्हें पूछताछ के लिए उपस्थित होना होगा।
मैं निर्दोष हूं मुझे परेशान किया जा रहा है: रविकांत
पूछताछ के बाद रविकांत ने कहा कि मैंने अधिकारियों से कहा कि मैं निर्दोष हूं। इस मामाले से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे प्रशासन के द्वारा बार-बार परेशान किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here