बक्सर – चौसा बाईपास का काम अब जल्द होगा शुरू, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

0
1694

बक्सर खबर। बहुप्रतीक्षित चौसा-बक्सर बाईपास एनएच 319 ए का निर्माण कार्य अब जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। बुधवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बाईपास के निर्माण कार्य को बिना किसी देरी के जल्द से जल्द शुरू किया जाए। इस निर्देश से जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है, जो लंबे समय से इस बाईपास के बनने का इंतजार कर रहे थे। माना जा रहा है कि बाईपास बनने से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी और लोगों का सफर भी आसान हो जाएगा। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने मुख्य सचिव को परियोजना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और उन्हें आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन निर्माण कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here