छात्रों का भविष्य सवारेगा बिरला ओपन माइंड स्कूल

0
2488

– होनहार छात्रों को स्कॉलरशिप भी देगा विद्यालय परिवार
बक्सर खबर। बक्सर में बेहतर स्कूल की कमी लंबे समय से खटक रही थी। आठवीं तक की पढ़ाई करने के बाद छात्रों को अक्सर बेहतर शिक्षा के लिए बाहर का सफर करना मजबूरी हो जाती है। लेकिन आने वाले दिनों में यह कमी पूरी हो जाएगी। क्योंकि देश का मशहूर बिरला ग्रुप अब यहां अपना स्कूल लेकर आ चुका है। नए सत्र 24 -25 के लिए नामांकन भी शुरू हो गया है। आज रविवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया फिलहाल कक्षा 8 तक के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हमारा सिटी कार्यालय बायपास रोड में बस स्टैंड के सामने स्थित है। विद्यालय विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ छात्रों के लिए हर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराएगा। अनुभवी योग्य शिक्षक देश के विभिन्न हिस्सों से बिरला की देखरेख में यहां कार्य करेंगे।

भविष्य की जरूरत को देखते हुए स्मार्ट क्लास, सुरक्षित परिसर, खेलकूद आदि की सर्वोत्तम व्यवस्था की गई है। अक्सर बहुत से छात्रों में अनेक प्रतिभाएं होती हैं। शिक्षक इस बात का भी ध्यान रखेंगे की छात्रा को किस खेल में रुचि है। उनकी रूचि के अनुसार उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। हमारे यहां बेहतरीन लैब, समृद्ध लाइब्रेरी के अलावे सिर्फ अत्याधुनिक क्लास रूम ही नहीं होंगे। घुड़सवारी और तैराकी जैसी विधा में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके अलावा क्रिकेट फुटबॉल वॉलीबॉल बैडमिंटन टेनिस आदि के स्पोर्ट्स ग्राउंड भी मौजूद हैं। वैसे छात्र जो क्रिकेट में रुचि रखते हैं। उनके लिए भारत के मशहूर क्रिकेटर रोहित शर्मा जी के इंस्टिट्यूट क्रिकिंगडम के साथ साझेदारी भी की है। उनके ट्रेनर बेहतर प्रशिक्षण भी देंगे। विद्यालय परिसर के सभी क्लास रूम को वातानुकूलित बनाया गया है। बच्चों को स्कूल तक जाने के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह विद्यालय 11 नंबर लाख के पास खुला है। और इसका परिसर भी 11 एकड़ में है। अगले वर्ष सीबीएसई से मान्यता मिलने के बाद यहां 12 वीं तक की पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी।

प्रेस वार्ता के कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल प्रबंधन के सदस्य व जिले के पत्रकार

प्रतिभावान छात्रों को स्कॉलरशिप भी देगा विद्यालय
बक्सर खबर। बक्सर में इस विद्यालय का संचालन वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट करेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप राय ने बताया बेहतर और प्रतिभावान छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। अगर किसी छात्र में प्रतिभा है और वह आर्थिक रूप से कमजोर  है तो उसे विद्यालय अपनी तरफ से सहयोग भी देगा। लेकिन उसके लिए उसे परीक्षा देनी होगी। इसका ख्याल मुझे कोरोना काल के दौरान आया। जब बहुत सारे परिवार अपने जिले वापस लौट रहे थे। बातचीत के क्रम में उनका यह दर्द था। बच्चों की पढ़ाई यहां नहीं हो पाती है। नहीं जो दूर जाने की क्या जरूरत थी। उसी को ध्यान में रखकर हमने यहां नीव रखी है। और हमारा यह लक्ष्य है शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हम सर्वोत्तम परिणाम देने का प्रयास करेंगे। भले ही हमें प्रारंभिक समय में थोड़ी परेशानी क्यों नहीं उठानी पड़े। हम बिरला ग्रुप को धन्यवाद भी देते हैं। जिन्होंने बक्सर में अपना विद्यालय खोलने की सहमति प्रदान की। नामांकन व जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं 91025 94777,  92 347 47877, ( विज्ञापन हित की खबर)l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here