‌‌ जिले में खुल रहा बिरला ओपन माइंड स्कूल

0
3158

-25 अक्टूबर से शुरू होगा नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन
बक्सर खबर। किसी बेहतर शहर की पहचान वहां के स्कूल से होती है। लोग अक्सर पूछते हैं, आपके यहां कौन-कौन से स्कूल हैं। तो आप जान लीजिए बक्सर में बिरला ओपन माइंड स्कूल खुलने जा रहा है। यह विद्यालय भारतवर्ष के प्रमुख विद्यालयों में से एक है। इसकी शाखा बक्सर में खुल रही है। जिसका सीटी कार्यालय 25 अक्टूबर से काम करने लगेगा। शहर के बाईपास रोड में बस स्टैंड के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर इसका कार्यालय बनाया गया है। जहां उद्घाटन के दिन से ही रजिस्ट्रेशन का दौर भी प्रारंभ हो जाएगा।

अर्थात अब बेहतर शिक्षा के लिए शहर के लोग अपने बच्चों को जिले के बाहर भेजने को मजबूर नहीं होंगे। विद्यालय के बारे में पूछने पर इसके मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर कुमार ने बताया कि फिलहाल प्री नर्सरी से लेकर आठवीं तक का नामांकन होगा। यह स्कूल बिरला ग्रुप द्वारा संचालित होगा। पूरे देश में इसकी अपनी अलग पहचान है। 23 राज्यों के 100 शहरों में कुल 150 विद्यालय हैं। यहां दक्ष शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हैं। हमारा लक्ष्य है 2025 में मान्यता मिलने के उपरांत 9th 10th 11th तक के छात्रों की पढ़ाई यहां प्रारंभ हो जाए। इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।

स्कूल के मॉडल की थ्री डी तस्वीर

विद्यालय का परिसर 11 एकड़ में है। जो इटाढ़ी रोड में ग्यारह नंबर लख (लाॅक) के पास स्थित है। शिक्षा के साथ-साथ स्कूल में गेम्स की भी व्यवस्था होगी। हर तरह के खेल की सुविधा यहां है। विद्यालय के साथ यहां क्रिकेट एकेडमी भी खुलेगी। भारत के राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा द्वारा संचालित संस्था स्कूल ऑवर के बाद छात्रों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देगी। (सूचना : खबर के साथ दी गई तस्वीरों में कुछ फोन नंबर अंकित हैं। अगर किसी को इस बारे में कोई जानकारी लेनी हो तो ऑफिस आवर में इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here