होनहार छात्रों को भाभा फाउंडेशन ने किया सम्मानित

0
166

बक्सर खबर। डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा पुरस्कार फाउंडेशन 2020 के द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के दो छात्रों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने जिले में बेहतर स्थान लाकर अपना और विद्यालय का नाम रोशन किया। गुरुवार को आयोजित सादे समारोह में दो लोग विशिष्ट अतिथि थे। पटना साइंस कॉलेज के विज्ञान संकाय के प्रोफेसर डॉ दामोदर तिवारी और भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक डा. संतोष दुबे।

इन लोगों ने बारी-बारी से एक-एक छात्र को प्रमाणपत्र देकर हौसला बढ़ाया। डा. दामोदर तिवारी ने अविनाश को सम्मानित करते हुए उसे जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा यह तुम्हारी प्रथम सफलता है अंतिम नहीं। इस बात को जीवन भर याद रखना। धनु कुमार को सम्मानित करते हुए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक डॉ संतोष दुबे ने कहा जीवन में कैसे आगे बढ़े इसका हमेशा ध्यान रखना चाहिए। संस्था के संस्थापक डॉ संतोष ने कहा कि हमारा प्रयास बिहार टॉपर बनाना है।

विदित हो कि यह संस्था 2014 से अनवरत विद्यालय के प्रथम दो टॉपर को नगद राशि पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ साथ अटल बिहारी राय ,राजेश्वर राय, डॉ मनीष कुमार शशि, राम कुमार चौबे, अरुण कुमार तिवारी, अवधेश राय, राजीव रंजन, नरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश तिवारी, बालाजी, राजेंद्र सिंह, मनीष कुमार, सत्य प्रकाश, विंध्यवासिनी, बबलू, नंदू प्रसाद इत्यादि के साथ पूरा विद्यालय परिवार इस अवसर पर उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here