पुलिस का अत्याचार : नियाजीपुर बाजार में भी होते-होते बचा बवाल

0
1204

– मिठाई विक्रेता के काउंटर के नीचे शराब व कट्टा रख फंसाने की हुई साजिश
बक्सर खबर। सिमरी अंचल के नियाजीपुर बाजार में बुधवार की सुबह चौसा जैसा हंगामा होते-होते टल गया। दुकान खोलने से पहले ही तिलकराय होता ओपी की पुलिस बाजार में पहुंच गई। मिठाई दुकानदार के काउंटर के नीचे से शराब व कट्टा बरामद किया गया। और उसके नाम पर दुकानदार को गिरफ्तार कर पुलिस उसे लेकर जाने लगी। लेकिन, आस-पास के सैकड़ों दुकानदार व ग्रामीण वहां एकत्र हो गए। पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध होने लगा। हालात ऐसे बन गए कि पुलिस को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा। हुआ कुछ यूं कि नियाजीपुर बाजार में ददन साह की मिठाई दुकान है। वहां एक काउंटर है जो दुकान के बाहर है। वहां तिलकराय हाता ओपी की पुलिस पहुंची। कहा हमें सूचना मिली है। यहां शराब व देसी कट्टा रखा है। तुरंत ही काउंटर के नीचे से पांच ट्रेटा पैक शराब व कट्टा बरामद कर लिया गया। दुकानदार के पुत्र मन्नू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ऐसा होते देख लोग वहां जमा हो गए। मन्नू भी रो-रो कर कहने लगा। मुझे पता ही नहीं, किसने यहां इसे रख दिया। मुझे फंसाया जा रहा है। गांव के लोगों ने भी कहा, यह ऐसा युवक नहीं है। धीरे-धीरे भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने पुलिस जीप को घेर लिया और वहां से आगे नहीं बढ़ने दिया। कुछ लोगों ने तिलकराय हाता ओपी प्रभारी से सवाल करना शुरू किया। यह इलाका तो रामदास राय ओपी का है। आप यहां कहां से आ गए। हालांकि ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने जवाब दिया। हमें यहां के प्रभारी संजय विकास त्रिपाठी ने भेजा। हम यहां से गुजर रहे थे।

पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब व देसी कट्टा

बात बड़े अधिकारियों के कान तक पहुंची। तुरंत सिमरी थाने की पुलिस भी वहां पहुंची। पुलिस ने कहा हमें गुप्त सूचना मिली थी। लोगों ने कहा सूचना देने वाले को बुलाइए कौन है । जरा हम भी देखें, वह निर्दोष व्यक्ति को फंसाने वाला कौन है। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाया। सिमरी के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक, राजापुर पंचायत के मुखिया मदन राय, एकौना मुखिया अशोक राय समेत दर्जनभर पंचायत प्रतिनिधि तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घटना स्थल पर पहुंचे। सबके समझाने पर विवाद शांत हुआ और बरामद हथियार तथा शराब रामदास ओपी को सौंप दी गई।

-लोगों से घिरे तिलकराय हाता ओपी के प्रभारी

बोले ग्रामीण अपराधी चरित्र का नहीं है दुकानदार
बक्सर खबर। पूरे हंगाम के बाद स्थानीय पत्रकारों ने ग्रामीणों ने इस बारे में जानना चाहा तो पता चला पुलिस ने जिस मिठाई दुकानदार को शराब व कट्टा रखने के आरोप में पकड़ा था। वह अपराधिक चरित्र का नहीं है। उसकी छवि साफ सुथरी है। किसी ने साजिश के तहत पुलिस से मिलीभगत कर उसे फंसाने की नियत से दुकान में हथियार व शराब रखा था। यही कारण है कि ग्रामीण पुलिस को सूचना देने वाले मुखबिर का नाम सार्वजनिक करने की मांग कर रही थी। और  तिलकराय हाता ओपी का थानेदार भी अच्छा व्यक्ति नहीं है।

दो थानों का बॉर्डर इलाका है नियाजीपुर बाजार
बक्सर खबर। बता दें कि नियाजीपुर बाजार तिलक राय के हाता ओपी और रामदास राय के डेरा ओपी थाना क्षेत्र का बार्डर इलाका है। बाजार पूर्वी छोर का हिस्सा रामदास राय के डेरा ओपी तथा पश्चिमी भाग तिलक राय के हाता ओपी के अंतर्गत आता है। मन्नू की मिठाई दुकान सड़क से पूरब है। जिस कारण यह रामदास राय के डेरा ओपी थाना क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में तिलक राय के हाता ओपी पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी किए जाने से भी ग्रामीण नाराज थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here