गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निकलेगी 250 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा

0
154

-तैयारी के लिए अंत्योदय सेवा संस्थान की पहल पर जुटे सामाजिक लोग
बक्सर खबर। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए गुरुवार को सामाजिक संगठनों और शहर के प्रबुद्ध जनों की एक बैठक रेड क्रॉस भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता गिट्टू तिवारी ने बताया कि इस वर्ष 250 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकालने का संकल्प लिया गया है। यात्रा के माध्यम से समाज में देशप्रेम व एकता का संदेश दिया जाएगा। बैठक में आयोजन समिति के गठन पर मंत्रणा हुई। यह यात्रा बक्सर के लिए एक बार फिर से ऐतिहासिक होने वाली है।

यह यात्रा उन तमाम सैनिकों के लिए भी है जिन्होंने देश सेवा में अपनी जान गवां दी। बैठक को समापन करते हुए अभिनंदन सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा में समस्त देशभक्त सम्मिलित हो और इस तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा बनाने का कार्य करें। सदस्यों ने बैठक उपरांत बताया कि 25 जनवरी को शहीद स्मारक कवलदह पोखरा से ज्योति चौक, पुलिस चौकी, पीपी रोड, जमुना चौक, सेन्डिकेट से गोलंबर तक निकाली जाएगी। जिसमें कई सारे विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थाओं के छात्र-छात्राओं एवं आम जनता और गणमान्य लोग शामिल होंगे।

तिरंगा यात्रा की तैयारी बैठक में शामिल लोग

आज के बैठक में एमपी हाई स्कूल प्राचार्य विजय मिश्रा, रेडक्रॉस के सचिव श्रावण तिवारी, सैनिक संघ के उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे, बक्सर पब्लिक स्कूल के निदेशक निर्मल सिंह, रेडियंट पब्लिक स्कूल के राजेश सिंह, राज कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे, महाभारत कोचिंग के आदित्य विद्यार्थी, लाइट कोचिंग के दीपक सिंह, सफलता कोचिंग के राजेंद्र सिंह, सुनील मिश्रा, प्रिंस सिंह, भाई जी मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, धनंजय मिश्रा, रवि ओझा, पार्षद दीपक सिंह, पार्षद राजू ठाकुर, रूपेश मिश्र, शशि यादव, विवेक कुमार, विवेक कुंवर, निशिकांत पांडे, प्रद्युम्न सिंह, आशुतोष राय, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार बंधु सम्मिलित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here