वीडियो : पंचायत चुनाव के पहले दिन 133 ने किया नामांकन

0
215

-सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, राजपुर प्रखंड के हैं सभी उम्मीदवार
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी पूरी तरह से बढ़ चुकी है। बक्सर जिले में सबसे पहले राजपुर प्रखंड में 29 सितम्बर को मतदान होना है। 7 सितम्बर से इस प्रखंड में नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई है। प्रखंड मुख्यालय पर पांच एवं अनुमंडल मुख्यालय बक्सर में जिला परिषद के लिए नामांकन हो रहा है।

सूचना के अनुसार पहले दिन कुल 133 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इसमें सर्वाधिक वार्ड सदस्य के लिए कुल 82 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। वहीं पंच पद के लिए 14, मुखिया के लिए 11, बीडीसी के लिए 12 जबकि सरपंच पद के लिए 10 लोगो ने पर्चा दाखिल किया। जानकारी के मुताबिक राजपुर प्रखंड में जिला परिषद के लिए 3 सीट हैं। जिसके लिए 4 लोगों ने मंगलवार को नामांकन किया।

सुरक्षा के लिए बने ड्राप गेट पर तैनात पुलिस

आपको बता दें राजपुर प्रखंड में हो रहे विभिन्न पदों के नामांकन के लिए 13 काउंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां पर दो ड्राप गेट बनाया गया है। सुरक्षा के लिहाज से यहां पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दी गई है। आलम यह है कि प्रखंड कार्यालय पर ज्यादा भीड़ जुटने के कारण यहां मेले जैसा नजारा देखने को मिल रहा क्योंकि यहां ज्यादातर संख्या में दुकानें भी खुल चुकी हैं और यहां का माहौल पूरी तरह से गुलजार हो गया है।

प्रखंड कार्यालय के बाहर जमें नोटरी

हो रही है कमाई, सज गई दुकानें
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार का नजारा देखने लायक था। पूरा परिसदर लोगों से पटा पड़ा था। चाट-समोसा से लेकर फूल-माला की दुकानें खुल गई हैं। हर जगह भीड़ देखने को मिली। सबके चेहरे खिले-खिले। लेकिन, उम्मीदवार परेशान, क्योंकि लाइन लगी थी। इसके अलावा व्यापार मंडल कार्यालय के बाहर तो जैसे व्यवहार न्यायालय की शाखा खुल गई है। काले कोट पहने नोटरी के यहां दर्जनों टेबल लगे हुए हैं। देखकर लगता है, यह कचहरी हो। यह आलम 13 सितम्बर तक रहने का अनुमान है। क्योंकि तब तक नामांकन का सिलसिला चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here