129 गांवों का होगा शहरीकरण, डीएम की अध्यक्षता में प्लानिंग कमेटी की बैठक

0
1297

-खबर में देखिए किस प्रखंड के कितने गांव हैं शामिल
-9 फरवरी तक आपत्ति की जा सकती है दायर, सुझाव आमंत्रित
बक्सर खबर। बक्सर अनुमंडल के 129 गांवों का शहरी करण होगा। इसके लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में प्लानिंग एरिया अथॉरिटी के गठन से संबंधित बैठक हुई। समाहरणालय सभागार सदर विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष व वार्ड पार्षद आदि शामिल हुए।  बैठक में बक्सर शहर एवं इसके आस पास स्थित ऐसे क्षेत्र जो शहरीकरण की क्षमता रखते हो।

वैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को समेकित एवं सुनियोजित रूप से विकसित करने के उद्देश्य से मास्टर प्लान तैयार करने पर चर्चा की गई। मास्टर प्लान प्रयोजनार्थ बक्सर आयोजना क्षेत्र का सीमांकन किया गया है। इस आयोजना क्षेत्र का क्षेत्रफल 258.57 वर्ग कि0मी0 है, जिसमें बक्सर नगर परिषद 10.56 वर्ग कि0मी0 शहरी क्षेत्र एवं शेष ग्रामीण क्षेत्रफल 248.01 वर्ग कि0मी0 है। 2011 की जनगणना के अनुसार प्रस्तावित आयोजना क्षेत्र की जनसंख्या 3,51,799 है।

बैठक में शामिल अधिकारी

कौन-कौन से इलाके हैं शामिल
बक्सर खबर। इस आयोजना क्षेत्र में एक शहरी प्रशासनिक इकाई (बक्सर नगर परिषद) तथा बक्सर सी0डी0 ब्लॉक के 95 राजस्व गांव, इटाढ़ी सी0डी0 ब्लॉक के 15 राजस्व गांव एवं चौसा सी0डी0 ब्लॉक के 19 राजस्व गांव मिलाकर कुल 129 राजस्व गांव शामिल है। इस आयोजना क्षेत्र की चौहदी उतर पूर्वी भाग में बक्सर सी0डी0 ब्लॉक के मुगरौल, उमरपुर, दियारा, दुधार चक, मझरिया, अर्जुनपुर, अहिरौली, सारिमपुर, बक्सर नगर परिषद के उतरी-पश्चिम सीमा से होते हुए बिविगंज, ठोरा, कृतपुरा, लक्ष्मीपुर, लछमीपुर से होते हुए पश्चिमी भाग में मिश्रवलिया तक।

दक्षिण पूर्वी मार्ग में इटाढ़ी सी0डी0 ब्लॉक के पकड़ी, खतिबा, सिकटौना, जहानपुर, अतरौना, बक्सर सी0डी0 ब्लॉक के करहंसी, चौसा सी0डी0 ब्लॉक के चुन्नी होते हुये पश्चिमी भाग में बघेलवा तक। पूरब उतरी भाग में बक्सर सी0डी0 ब्लॉक के मिश्रवलिया, सोनबरसा, जगदारा, कोठिया, बलाउर, बरूना, बसौली, निधुआ, बभनी। इटाढ़ी सी0डी0 ब्लॉक के पसहरा, खनिता, जलवासी से होते हुए दक्षिणी भाग में इटाढ़ी तक। पश्चिम उतरी भाग में चौसा सी0डी0 ब्लॉक के हादीपुर, बहादुरपुर, चौसा, नरबतपुर, नारायणपुर, खिलाफतपुर, बनारपुर, शिकरौर, अखौरीपुर गोला होते हुए दक्षिणी भाग में कनक नारायणपुर तक।

9 फरवरी तक सुझाव व आपत्ति दायर करने का समय
बक्सर खबर। इस संबंध में विस्तार से सूचना का प्रकाशन विभिन्न समाचार पत्रों में करवाया जाएगा। प्रस्ताव पर आपत्ति देने की अंतिम तिथि 09 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है। बैठक सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने भी अपने सुझाव दिए। उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष एवं जिला परिषद एवं नगर परिषद के सदस्यगणों ने भी अपने अपने सुझाव को बैठक में रखा। जिलाधिकारी ने सभी से लिखित शिकायत देने का आग्रह किया। जिसका समेकन कर निराकरण करने में आसानी हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here