सावधान : रहें बच के, नहीं चलें ट्रिपल लद के

0
7721

बक्सर खबर : रक्षाबंधन का त्योहार आपने मना लिया है तो मिठाई खाइए। अगर आप ट्रिपल लोडिंग बाइक चलाते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि रक्षाबंधन के बाद पुलिस सख्त होने वाली है। शहर ही नहीं पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान फिर तेज होगी। इसके फरमान कप्तान राकेश कुमार ने सभी थानेदारों को दिए हैं। हेलमेट से लेकर ओवर लोडिंग तक। शराब कारोबार से लेकर असलहा लेकर चलने वालों तक पर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाएगी। जिले की सीमा उत्तर प्रदेश से लगी है। इस लिए सीमा वर्ती थानों को विशेष सतर्कता का निर्देश दिया गया है।

पांच अगस्त को पहली अपराध समीक्षा बैठक के दौरान कप्तान ने सभी मातहत अधिकारियों से उनका हाल जाना। उन्होंने जिले में किसी तरह के बदलाव के संकेत नहीं दिए। पुरानी टीम पर भरोसा जताते हुए ईमानदारी से कर्तव्य निष्ठा की बात कही। जो लोग बेहतर कार्य करेंगे। उन्हें किसी तरह की चिंता करने की बात नहीं। मुख्यालय उनके साथ है। अगर किसी ने ऐसा किया जिससे विभाग एवं भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े हुए तो यह उचित नहीं होगा। बातों ही बातों में उन्होंने इसके संकेत दिए। अपना पहला जिला होने के कारण एसपी ने सभी साथियों को धन्यवाद दिया। सबके अनुभव शेयर किए। किस थाने की सीमा और वहां की गतिविधि कैसी है। यह उन्होंने थानेदारों के द्वारा जाना। चलते-चलते सभी को बेहतर प्रदर्शन और सख्त पुलिसिंग की सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here