सत्रह से प्रारंभ होगी सरकारी स्कूलों में परीक्षा

0
658

बक्सर खबर : सरकारी स्कूलों में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 17 मार्च से प्रारंभ होगी। इसकी अधिसूचना शिक्षा निदेशक संजय सिंह ने जारी कर दी है। इस आदेश में कहा गया है। दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी। प्रथम पाली में वर्ग एक से पांच एवं दूसरी पाली में छह से आठवीं तक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। पहला सत्र सुबह 10 से प्रारंभ होकर दोपहर 12 बजे समाप्त होगा। दूसरा सत्र दोपहर एक बजे से तीन बजे तक चलेगा। 17 तारीख को दोनों पालियों में हिन्दी, 18 को गणित, 20 को अंग्रेजी, 21 को समाजिक विज्ञान, 23 को राष्ट्रभाषा तथा संस्कृत की परीक्षा होगी। 25 मार्च से संकुल स्तर पर इसका मूल्यांकन होगा। जिसे 3 अप्रैल तक समाप्त कर लेना है। 10 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर छात्रों के बीच प्रगति पत्रक का वितरण किया जाएगा। खबर में तस्वीर की जगह परीक्षा प्रोग्राम दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here