रानी सागर में उत्पन्न तनाव खत्म, प्रशासन कर रहा है कैंप

0
1432

बक्सर खबर : आरा जिला के शाहपुर थाना के रानीसागर में दो संप्रदायों के बीच उत्पन्न विवाद थम गया है। आपसी तालमेल के आभाव में शुक्रवार को एक पक्ष के लोगों ने सड़क किनारे की दुकानों को जला दिया। जिसके कारण मामला उग्र हो गया। तनाव इतना बढ़ा की मौके पर आरा डीएम विरेन्द्र यादव व एसपी क्षत्रनील सिंह पूरे दिन कैंप करते रहे। इनकी देखरेख में जगदीशपुर एसडीओ बाल मुकुंद प्रसाद व डीएसपी द्वारिका पाल लोगों के बीच आपसी समन्वय बनाने के प्रयास में जुटे हैं। शांति समिति की बैठक करायी जा रही है। घटना की वजह हृवाट्स एप पर गलत तरह का मैसेज बताया जा रहा है। जिसके कारण एक पक्ष के लोगों ने सड़क जाम किया। ऐसा करने वाले युवक ने माफी भी मांगी। पर बात बेवजह भड़क गयी। हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर बक्सर जिले से भी अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया था। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here