यूपी सीएम ने दिया बक्सर को नव वर्ष का तोहफा- विजय मिश्रा

0
2616

बक्सर खबर : नव वर्ष पर जिले के लिए अच्छी खबर यूपी से आयी है। सिमरी प्रखंड के महावीर घाट से यूपी के बलियां को जोडऩे के लिए पीपा पुल बन जाएगा। इसकी मंजूरी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दे दी है। योजना की स्वीकृति मिलते ही मुख्यमंत्री के सचिव आमोद कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा ने इस कार्य को वित्तीय वर्ष 16-17 में ही इसके निर्माण को मंजूरी दे दी है। शासन का आदेश मिलते ही सचिव डा. रौशन जैबक ने 11 करोड़ 74 लाख की योजना का आवंटन भी जारी कर दिया है। इसे बलियां जिला के द्वारा पूर्ण कराया जाना है। महावरी घाट पर पीपा पुल मंजूर कराने का श्रेय विजय मिश्रा को जाता है। पंचायत चुनाव के दौरान ही महावीर घाट पर पीपा पुल बनाने की अनुमति उन्होंने ले ली थी। जिसे बक्सर खबर ने काफी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस बीच जिले के सिमरी प्रखंड के सीओ ने कुछ लोगों की शिकायत पर विजय मिश्रा के खिलाफ कानूनी पेच लगा दिया था। प्रशासनिक उलझन से बचने के लिए मिश्रा ने इस मुद्दे को कुछ समय के लिए छोड़ दिया। चुनाव समाप्त होते ही उन्होंने अपने वादे को पूरा कराने के लिए प्रयास तेज कर दिए। समय रहते ही योजना को मंजूरी मिल गयी। साथ ही इसका बजट भी जारी हो गया। विजय मिश्रा जो उत्तर प्रदेश में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव हैं। इसका श्रेय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को देते हुए मिश्रा ने कहा उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। अपने किए वादे को इतने कम समय में पूरा कर उन्होंने युवा नेता होने का परिचय दिया है। मिश्रा ने कहा कि सिमरी मेरा गृह प्रखंड है। इस लिए मैने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी। यहां के गरीब किसान व मजदूर अब आसानी से अपनी सब्जियां व दूध का व्यवसाय कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी कार्ययोजना का आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here