मई में हो सकते हैं नगर परिषद चुनाव

0
1407

बक्सर खबर : नगर परिषद का चुनाव मई महीने में हो सकता है। इसकी तैयारी नगर विकास विभाग ने प्रारंभ कर दी है। सूचना मिली है कि फिलवक्त समाहरणालय के सभा कक्ष में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद समीक्षा बैठक कर रहे हैं। जिसमें नगर परिषद चुनाव, भारतीय स्वच्छता मिशन एवं नगर परिषद योजनाओं की समीक्षा हो रही है।

उनके साथ नप की मुख्य पार्षद शकुंतला देवी, उप मुख्य पार्षद इफ्तखार अहमद, डीएम रमण कुमार, डीडीसी मोबीन अली व नगर परिषद तथा जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं। समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि मार्च तक सभी कार्यों का निष्पादन कर लिया जाए। क्योंकि मई में नप चुनाव संभावित है। हालाकि इसकी तिथि अभी तय नहीं है। इसके अलावा दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि स्वच्छता मिशन का कार्य तेजी से पूरा हो। प्रधान सचिव यहां से दोपहर डेढ़ बजे सासाराम के लिए निकल जाएंगे। वहां भी तीन बजे से नगर विकास की बैठक आहूत है।

बैठक में शामिल अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here