बिहार सरकार की वजह से स्मार्ट सीटी में शामिल नहीं हुआ बक्सर

0
3450

बक्सर खबर : कुछ दिनों पहले राजनीतिक दल के लोगों ने खूब राजनीति की थी। बक्सर स्मार्ट सीटी नहीं बना, उसकी जगह भागलपुर को स्मार्ट सीटी का दर्जा मिल गया। इस मामले में नई जानकारी सामने आई है। केन्द्र सरकार की स्मार्ट सीटी योजना के लिए शहरों का चयन राज्य सरकार को करना होता है। उसके कुछ मानक हैं और उसके अनुरुप शहर का होना जरुरी है। दो साल पहले राज्य सरकार ने जीन शहरों का नाम केन्द्र सरकार को भेजा। उनमें बक्सर का नाम ही नहीं था।

राज्य सरकार द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में भागलपुर, बिहारशरिफ, नालंदा व पटना का नाम था। जिसमें सिर्फ भागलपुर का नाम केन्द्र सरकार ने चयनित किया। एक बार फिर राज्य सरकार की हाई प्रोफाइल स्क्रिनिंग कमेटी ने उन्हीं शहरों का नाम केन्द्र को भेजा है। जिसका नाम पहले ही सूची में भेजा गया था। इस बार की सूची में भी शाहाबाद का कोई जिला शामिल नहीं है। इसको लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। भाजपा के लोगों ने कहा कि जब राज्य सरकार शाहाबाद के किसी जिले का नाम ही नहीं भेजेगी। ऐसे में बक्सर स्मार्ट सीटी कैसे बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here