चुनावी रंजिश में हुई बसपा नेता की हत्या !

0
2802

बक्सर खबर : पंचायत चुनाव की रंजिश के कारण बसपा नेता मिलु चौधरी की हत्या की गयी है। सूत्रों की माने तो इस घटना में चौधरी के चचेरे भाई फादर चौधरी का नाम सामने आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बगेन पंचायत से फादर की पत्नी गीता देवी और मिलु चौधरी के पुत्र रंजीत कुमार ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। इसके बाद से इन परिवारों के बीच तल्खी बढ़ गयी थी। सूत्रों ने यह भी बताया कि फादर के भाई की हत्या कुछ वर्ष पहले बरुहां में ही कर दी गयी थी। तब उसमें मिलु का नाम आया था। उसके बाद से ही इन दोनों के बीच अदावत ने खूनी रुप ले लिया। शुक्रवार की शाम इनके घर से बारात इटाढ़ी के बड़का गांव जा रही थी। तभी पूर्व से घात लगाए बैठे लोगों ने जानलेवा हमला किया। घटना के समय बसपा नेता सफेद स्कार्पियो से यात्रा कर रहे थे। इतने में ही हमलावरों ने अपनी योजना को अमली जामा पहना दिया। इसके देखते हुए यह माना जा रहा है कि हत्या के पीछे पंचायत चुनाव ही मुख्य रंजिश है। पुलिस की माने तो अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। दाह संस्कार के बाद ही उनके परिजन मुकदमा दर्ज कराएंगे।  मिलु वर्ष 2015 के  विधानसभा चुनाव में बसपा की सीट पर डुमरांव से चुनाव लडे थे। पर उनकी राजनीतिक पारी सफल नहीं हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here