तेरह से शुरु होगी रामलीला, 30 को रावण वध

0
655

बक्सर खबर : बक्सर में होने वाली ख्याति प्राप्त रामलीला इस माह की तेरह तारीख से प्रारंभ होगी। इसकी तैयारी के लिए रविवार को रामलीला समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। कार्यकारी अध्यक्ष रामवतार पांडेय की अध्यक्षता में सदस्यों ने बताया कि आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रत्येक वर्ष जिउत पुत्रिका व्रत को यह उत्सव प्रारंभ होता है। इस वर्ष भी 13 सितम्बर से यह उत्सव प्रारंभ होगा। लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत राजागोपाला चार्य जी गणेश पूजन के साथ इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर कई प्रमुख राजनीति प्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे। बैठक का संचालन कर रहे सचिव बैकुण्ठ शर्मा ने बताया इस वर्ष आयोजन को और भव्य बनाने की तैयारी है।

मीडिया प्रभारी सह संयुक्त सचिव हरिशंकर गुप्ता ने बताया वृंदावन की विश्व प्रसिद्ध मंडली राम-श्याम लीला मंडल यहां आ रहा है। जो दिन में रास लीला अथवा रात में राम लीला का मंचन करेगी। आयोजनों के संदर्भ में उन्होंने बताया कि 18 को ताड़का वध, 21 को धनुष यज्ञ, 22 को लक्ष्मण व परशुराम संवाद, 24 को राम वनवास, 26 को सुर्पणखा नासिका वध, 27 को लेका दहन एवं 30 को रावण वध का कार्यक्रम होगा। 2 को भरत मिलाप एवं 3 अक्टूबर को राम का राज्याभिषेक कर आयोजन संपन्न किया जाएगा। बैठक में कोषाध्यक्ष सुरेश संगम, उदय कुमार सर्राफ, कृष्ण कुमार वर्मा, राजकुमार गुप्ता, साकेत कुमार, सुबाष साह, नारायण राय, बालेश्वर राय, कामेश्वर तिवारी, राकेश राय, सुशील मानसिंहका आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here