गायक भरत शर्मा को कोर्ट से आया बुलावा

0
2216

बक्सर खबर(15 jun) : मशहुर लोकगीत गायक भरत शर्मा को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है। उनके खिलाफ यह सम्मन विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण जारी हुआ है। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह ने बुधवार को मामले की सुनवायी के दौरान यह आदेश निर्गत किया। भोजपुरी सम्राट कहे जाने वाले भरत शर्मा सिमरी प्रखंड के नगपुरा गांव के रहने वाले हैं। चुनाव के दौरान ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी। उनकी गाड़ी पर पार्टी का पोस्टर लगा था। जिसे देखकर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा इस मामले में आरोप पत्र समर्पित किए जाने के बाद न्यायीक पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए उन्हें न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here