काली आश्रम डुमरांव पीड़ितों को देगा मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर, 38 युवाओं ने किया रक्तदान

0
124

बक्सर खबर। विश्व रक्तदान दिवस पर शुक्रवार को डुमरांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री काली आश्रम डुमरांव नगरपरिषद द्वारा आयोजित शिविर का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डीएम राघवेन्द्र कुमार सिंह, राज परिवार के मानवीजय सिंह, डुमरांव डीसीएलआर देवेन्द्र प्रताप शाही, राज सिंह, अरविन्द्र प्रताप उर्फ बंटी शाही, हरेन्द्र, मोहन गुप्ता आदि ने संयुक्त रुप से किया। पूजा का कार्य पंड़ित ललन मिश्रा ने किया। यहां शिविर में 38 युवकों ने रक्तदान किया। इसके अलावे डीएम राघवेन्द्र के द्वारा मुफ्त आक्सीजन सिलेंडर उद्घाटन किया गया।

जिसे मंदिर प्रबंधन समिति के द्वार मंदिर परिसर से मुहैया करैया जाएगा। श्री काली आश्रम डुमरांव नगर परिषद के द्वार निःशुक्ल ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा सकते है। जिले में ब्लड़ बैक और आक्सीजन की व्यवस्था अब तक सुदृढ़ नहीं हुई है। इसमें हमसब को सहयोग देना चाहिए। आक्सीजन की अस्पताल द्वारा निःशुल्क व्यवस्था दी जा रही है। यह सोच काफी अच्छी है आपलोग अनुमंडलीय अस्पताल से समन्यव बनाकर रखें तो बेहतर होगा। क्योंकि गरीब आदमी का जब दुघर्टना होता है तो वह अनुमंडलीय अस्पताल ही पहुंचता है।

रक्तादन शिविर में मौजूद जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह व अन्य

इसकी जानकारी उद्घाटन के बाद मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष भगवान जी वर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार अपना अधार कार्ड, डाक्टर की पर्ची व मोबाइल नम्बर देकर मंदिर प्रबंधन कार्यलय ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते है। मौके पर वार्ड सदस्य 20 के पार्षद सोनू राय, डा. मालती श्रीवास्तव, छात्र नेता दीपक यादव, यात्री कल्याण समिति सदस्य राजीव रंजन उर्फ रवि सिंह के अलावे मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भगवान जी वर्मा, धमेन्द्र उर्फ मुन्ना सिंह, अशोक चन्द्रबंशी, विक्की वर्मा, रोहित, सुजीत कुमार, विनित यादव, लव कुमार, बंधन वर्मा, संतोष गुप्ता, रोहित केसरी, अंकित केसरी, कृष्णा कुमार, रमन चैरसिया, डब्लू वर्मा, दिलीप यादव, सीत राम, हेमंत कुमार, सहित दर्जनों सदस्यों ने रक्तदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here