पुलियां में स्व उत्पत शिवलिंग, मंदिर का जीर्णोद्धार

0
536

बक्सर खबर। सदर प्रखंड के पुलियां गांव में स्व उत्पत शिवलिंग विराजमान है। गांव के अति प्राचीन मंदिर से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है। जब भी किसी के घर में मंगल कार्य होता है। उनकी मन्नत पूरी होती है। यहां हरी कीर्तन होता है। लेकिन मंदिर की जीर्ण होती दशा देख लोग परेशान थे। ग्रामीणों ने इसके लिए आपसी विमर्श के बाद शिव-शक्ति मंदिर विकास समिति का गठन किया। सभी लोगों ने आपसी सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ कराया। जो आज तेजी से चल रहा है।

रविवार को समिति के लोगों की बैठक हुई। जिसमें मंदिर परिसर को आकर्षक बनाने के लिए संगमरमर के पत्थर लगाने, पुराने अरघा को पीतल का बनाने, शिवलिंग को चांदी से आवरण करने तथा शिव परिवार के अन्य सदस्यों की संगमरमर की प्रतिमा लगाने पर विचार हुआ। जिसे सभी सदस्यों ने उचित बताते हुए कार्य की गति बढ़ाने पर जोर दिया। फिलहाल मंदिर के अंदर बाहर की सभी दीवारों को चकाचक कर दिया गया है। जल्द भी अन्य कार्य भी होगा।  इस कार्य में गोविन्दपुर गांव के लोग भी सहयोग कर रहे हैं। समिति के सचिव डा. रमेश राय ने बताया कि रविवार को अनिल राय, जनार्दन राय, गिरिजा राय, उमा राय, सुरेन्द्र राय, दया राय, अमर सिंह, बाबू पासवान, दानिश, छोटू, प्रभुनाथ सिंह, रामाकांत, शुभम, अमित, शंभु नारायण, राय श्रीराम, अरुण, अखिलेश, प्रमोद, रामायण सिंह, शिवशंकर सिंह, जितेन्द्र राम, रामनाथ राय, कन्हैया, विरेन्द्र सहित गोविन्दपुर के सुरेन्द्र राय, प्रो. रामनरायण राय, प्रफुल्ल चंद राय, हृदयनारायण राय आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here