आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए हुनर

0
173

बक्सर खबरः आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने हुनर दिखाए। जिससे छात्र व अभिभावक अचंभित हो गये। कार्यक्रम जिले के सिमरी प्रखंड स्थित बड़का राजपुर गांव में आॅक्सफोर्ड सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल में आयोजित किया गया था। जिसमें विद्यालय के द्वारा चार हाउस में बांटा गया था। जिसमें अग्नी, पृथ्वी, अकाश व त्रिशुल के नाम से छात्रों की टोली बनाई गई थी।कार्यक्रम में प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के दैनिक उपयोगी एवं मनोरंजक बस्तुओ का निर्माण किया। जिसमें टोकरी, डालिया, पेन होडल्डर, मोबाईल होल्डर, बुक सेल्फ इत्यादी का निर्माण किया।

इसके साथ-साथ बच्चों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के रंगोली बनाकर अभिभावकों व शिक्षकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान विद्यालय के निदेश रूपेश चौबे ने कहा कि कार्यक्रम आयोजन से बच्चों की बौधिक व समाजिक क्षमता का विकास होता है। समाज में अपनी सहभागिता तय करने में मदद मिलती है। मौके पर प्रचार्य ई. राकेश पाण्डेय, उप प्रचार्य कैप्टन डी.एन.सिंह, शिक्षक अनुप चौबे, शुभम गौतम, मिथुन सिंह, मदन पाठक, सुगम थापा, एड्रीयन, सुमन तमांग के मेहनत से कार्यक्रम सफल हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के दुसरी शाखा चक्की आॅक्सफोर्ड विद्यालय के छात्र भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here