शीशी पर पीसी- पुलिस पर प्रेशर

0
1074

बक्सर खबर : प्रदेश में शराब बंदी अभियान को सफल बनाने का जिम्मा जैसे पुलिस को सौंप दिया गया है। प्रतिदिन कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की जा रही है। पूरा महकमा प्रेशर में आ गया है। शनिवार की शाम पुराना भोजपुर में छापामारी हुई थी। नया भोजपुर ओपी की पुलिस ने घर में छिपा कर रखे देशी शराब की 480 बोतले जब्त की। थानेदार सुधीर कुमार ने इस आरोप में राजकुमारी देवी को गिरफ्तार किया। क्योंकि उसका पता भुटेली यादव भनक लगते ही फरार हो गया था। रविवार को इसकी जानकारी डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह ने संवाददाता सम्मेलन बुलाकर दी। बरामद बोतले देशी शराब की हैं। प्रति बोतल में दो सौ एमएल अलकोहल है। जिसके नमूने भी सील कर पेश किए गए। प्रेशर में आई पुलिस ने पूरे जिले में शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चला रखा है। रविवार को कप्तान द्वारा बुलायी गयी अपराध समीक्षा बैठक में भी यही विषय छाया रहा। पर आम लोगों को भी इस पहल को सफल बनाने के लिए प्रशासन की मदद करनी होगी। क्योंकि जन सहयोग के बगैर इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता। बक्सर खबर की साइट पर सभी थानाध्यक्षों का नंबर पूर्व से जारी है। कहीं कोई शराब बेचता आप पाठकों को दिखे तो इसकी सूचना उन नंबरों पर दें।

एसपी द्वारा जारी थानों के नंबर
एसपी द्वारा जारी थानों के नंबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here