ढिबरी की आग ने ली चार मासूमों की जान

0
493
बक्सर  (खबर आरा की):भोजपुर जिले के गड़हनी थाना अन्तर्गत पहरपुर गांव के महादलित टोले में मंगलवार की देर रात अचानक जलती ढ़िबरी से लगी आग से झुलसकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। तीन झोपड़ीनुमा घर भी खाक हो गये। मृतकों में पति-पत्नी व उनके दो छोटे बच्चे शामिल है। मृतकों में पहरपुर महादलित टोला निवासी दुखित राम (45), उसकी पत्नी पथरी देवी (35), पुत्र छोटे लाल (6 ) तथा पुत्री सोमारी कुमारी (8) शामिल है। बुधवार की सुबह सदर अस्पताल,आरा में चारों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
घटना रात करीब 11:30 बजे की है। उस दौरान पहरपुर निवासी दुखित राम का परिवार रोज की तरह खाना खाकर अपने झोपड़ीनुमा घर में सोया हुआ था। घर में रखी ढ़िबरी के गिरने के कारण अचानक घर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। अंदर में सो रहे दुखित राम, उसके दो बच्चों सोमारी व छोटेलाल की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गयी। उसकी पत्नी पथरी देवी बुरी तरह झुलस गयी। पथरी देवी को इलाज हेतु सदर अस्पताल,आरा लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। मंगलवार की रात आग की ऊंची लपटों ने पड़ोस के श्याम बिहारी मुसहर व दशरथ मुसहर के घर को खाक कर दिया। इन दोनों घरों में अंदर में सो रहे परिवार के लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी। महादलित परिवारों द्वारा अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन, तबतक उनका सारा आशियाना जलकर मलवे में तब्दील हो चुका था। इस घटना में बकरी, अनाज, कपड़ा व बर्तन समेत सब कुछ जलकर खाक हो गया। देर रात हादसे की सूचना मिलने पर गड़हनी थानाध्यक्ष राजू कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंच गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here