जमीन पर लेट हर साल करते हैं ब्रह्मपुर की या़त्रा

0
2243

बक्सर खबर : सावन के महिने में प्रत्येक वर्ष एक साधु ऐसे हैं जो बक्सर से ब्रह्मपुर की यात्रा जमीन पर लेटकर पूरी करते हैं। प्रत्येक वर्ष वे रामरेखा घाट से अपनी यात्रा प्रारंभ करते हैं। आठ से दस दिन तक लगातार चलने के बाद इनका काफिला ब्रह्मेश्वर धाम पहुंचता है। इनके साथ चलने वाले अुनयायियों ने बताया कि इनका नाम देवी दास मौनिया बाबा है। इस वर्ष दसवीं यात्रा है। इनका पता नथमलपुर-गजियापुर सिन्हा आरा है। 25 जुलाई से इनकी यात्रा प्रारंभ हुई। गुरुवार को इनका काफिला डुमरांव पार कर रहा था। इनकी योजना शिवरात्रि के दिन ब्रह्मेश्वर नाथ में जल चढ़ाने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here