बीपीएससी की परीक्षा में जिले के दो युवाओं को मिली सफलता

1
2853

अमृत तिवारी व सुनंद कुमार ने लहराया जिले का परचम
बक्सर खबर। जिले के दो युवाओं ने जिले का परचम बिहार में लहराया है। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अमृत तिवारी पुत्र नारायणपति तिवारी को 92 स्थान मिला है। डुमरांव शहर के चाणक्यपुरी कालोनी में रहने वाले अमृत को सहायक निदेशक, सामाजिक कल्याण विभाग के लिए नामित किया गया है। सूत्रों ने बताया तिवारी ने दसवीं तक की पढ़ाई बिहार में, 12 की शिक्षा झारखंड व बीटेक दिल्ली से किया है।

चार वर्ष बाद आए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अहिरौली के रहने वाले सुनंद कुमार पुत्र नंदजी चौबे को भी 373 स्थान मिला है। उन्हें रेवेन्यू पदाधिकारी बनाया गया है। उनके चचेरे भाई अभिषेक ने बताया भैया ने दसवीं तक की पढ़ाई बिहार पब्लिक स्कूल बक्सर से पूरी की। इसके बाद सैनिक स्कूल नैनीताल चले गए। वहां से पढ़ाई पूरी कर दिल्ली डीयू चले गए। वहां रहकर फिलहाल तैयारी कर रहे हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here