ट्रेन से 78 बैटरी चुरा ले गए चोर

0
1083

-आर पी एफ को लगी भनक तो पकड़े गए सात
बक्सर खबर। रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोविड कोच से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। इसके सात सदस्य हिरासत में लिए गए हैं। पूछताछ में पता चला, स्पेशल ट्रेन की बोगियों से कुल 78 बैटरी चोरी हुई है। यह खेल पन्द्रह दिनों से चल रहा था। लेकिन, तब आरपीएफ को भनक तक नहीं लगी। आज रविवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर ने इन सभी को मीडिया के समझ प्रस्तुत किया। आरपीएफ निरीक्षक महेन्द्र चौधरी के अनुसार सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

जिनमें गोबिंद ठाकुर, असगर अंसारी, मंगरु साह,आशुतोष रजक, गुड्डू साह, महेंद्र कुमार सभी बक्सर नगर थाना क्षेत्र के निवासी व हरेराम गुप्ता निवासी दिनारा जिला रोहतास शामिल है। इसमें कबाड़ी दुकानदार तथा टेम्पो चालक भी शामिल है। आरपीएफ के अनुसार पिछली रात कोच के पास एक आटो खड़ा था। देर रात ट्रेन के पास ऑटो देख एक जवान को शक हुआ। उसने उधर का रुख किया तो देखा दो बैटरी ऑटो में रखी गई है।

वहां दो लोग मौजूद थे। उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में पता चला कि कुल 76 बैट्री चोरी कर कबाड़ी में बेच चुके हैं। उनकी निशानदेही पर कबाड़ी वाले के यहां छापामारी हुई। लेकिन, उसने सभी को तोड़ कर अंदर का सामान निकाल लिया था। इस आरोप में उसे और बैटरी चोरी करने वालों का जिन लोगों ने साथ दिया था। सभी को पूछताछ के बाद रेल कोर्ट भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here