डुमरांव मंदिर में चोरी करने वाले गिरफ्तार

0
2843

– दान पेटी व मोटर खोलने वाले शहर में भी थे सक्रिय
बक्सर खबर। डुमरांव पुलिस ने मंगलवार की रात शहर में हो रहे मोटर चोरी व मंदिर की दान पेटी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बुधवार को पुलिस ने सभी चोरों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। पुलिस के अनुसार इन लोगों ने सोमवार की रात मच्छरहट्टा गली निवासी अजीत कुमार यहां से मोटर व स्टार्टर चोरी कर लिया था। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी। आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मंटू लाल मुन्ना प्रसाद पिछले दो तीन दिनों से इधर चहलकदमी कर रहे थे। उसके बाद डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने डुमरांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार व डीआईयू टीम के नेतृत्व में एक टीम बनाई।

जिसके तुरंत बाद छापेमारी की गई तो दोनों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पकड़ा। उनके पूछताछ के बाद पुलिस ने चार लोगों को और गिरफ्तार किया। इस क्रम में चोरी गए स्टार्टर को पुलिस ने बरामद किया। डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने डुमरांव थाने में प्रेसवार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंटू लाल और उनके साथी राकेश राय, मुन्ना कमकर, बृद्धा उर्फ विकास ठठेरा, राज कुमार, मुन्ना कमकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि तीन माह पूर्व दुर्गा मंदिर से दान पेटी से तालातोड़ राशि निकालने वाले भी यही है। इनका दस लोगों का गिरोह है। जिसमें अभी भी तीन लोग फरार हैं। इनके पकड़े जाने से शहर के मंदिरों की दान पेटी तोड़ने जैसी घटना में कमी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here