रंग ला रहा जिलाधिकारी का प्रयास, सहियार में खुला पुस्तकालय

0
125

-मनोज पाठक ने प्रदान की पुस्तकें, छात्रों को मिलेगा लाभ
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर का प्रयास अब धीरे-धीरे रंग ला रहा है। अभियान विश्वामित्र के तहत उनके द्वारा पुस्तक दान व पुस्तकालय खोलने की मुहिम का असर शनिवार को सिमरी प्रखंड में देखने को मिला। सहियार उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अमन समीर ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुस्तकालय के माध्यम से युवा वर्ग में शिक्षा के प्रति भावना को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

बहुत सारे ऐसे छात्र-छात्रा होते हैं जिन्हें पढ़ने के लिए किताबें तक नहीं प्राप्त होती हैं। वैसे छात्र लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। आज आमतौर पर देखने को मिल रहा है कि बहुत सारे छात्र-छात्रा मोबाइल को इंटरनेट में अपना समय जाया करते हैं। वे लाइब्रेरी में बैठकर पुस्तक पढ़कर ज्ञान अर्जित कर सकते है। सूचना के अनुसार सहियार गांव के रहने वाले मनोज पाठक ने पुस्तकालय के लिए पुस्तकों का दान दिया है। उद्घाटन के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव, वरीय उप समाहर्ता सह डायरेक्टर डीआरडीए, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सिमरी, डीपीओ एसएसएसआर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here