छह हजार से अधिक प्रतिभागियों ने छोड़ी बीपीएससी की परीक्षा

0
105

-26 केन्द्रों पर उपस्थित हुए 8872 परीक्षार्थी
बक्सर खबर। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जिले के 26 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस दौरान कुल 15000 परीक्षार्थियों में 8872 ही उपस्थित हुए। अनुपस्थित रहे प्रतिभागियों की संख्या 6128 रही। परीक्षा का समय दोपहर 12 से दो बजे का था। जिले में इसके लिए कुल 26 केन्द्र बनाए गए थे। शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा के संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में विक्षकों, पुलिस टीम व प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई थी।

स्वयं जिलाधिकारी अमन समीर भी कई केन्द्रों पर निरीक्षण करते देखे गए। हालांकि केन्द्रों के अंदर मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं थी। लेकिन, निरीक्षण की कुछ तस्वीरें मीडिया को प्रशासन ने स्वयं उपलब्ध कराई हैं। जन संपर्क विभाग के अनुसार जिलाधिकारी ने एलबीटी कॉलेज, पीसी कॉलेज, फांउडेशन स्कूल, डीएसपी स्कूल, आदि केन्द्रों का भ्रमण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here