45 नए मरीजों के साथ जिले का आंकड़ा पहुंचा 618

0
3977

-सर्वाधिक मामले बक्सर और डुमरांव से
बक्सर खबर। कोविड का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज 24 जुलाई को जारी ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि 45 संक्रमित मिले हैं। जिनमें सर्वाधिक 20 मामले बक्सर से हैं। इनमें सदर अस्पताल के चिकित्सक समेत बाबा नगर के लोग हैं। वहीं डुमरांव 13 मरीजों के साथ दूसरे नंबर है। इन 45 मरीजों के साथ जिले का आंकड़ा 618 पहुंच गया है। कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 260 पहुंच गई है। यह आंकड़े बता रहे हैं। जितने मरीज पिछले तीन माह में नहीं मिले। उससे कहीं ज्यादा सिर्फ जुलाई महीने में सामने आए हैं।

शहर से सटे बाबा नगर और डुमरांव पर नजर डाले तो ऐसा प्रतीत होता है। वहां सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। अब तक कुल 358 लोग स्वस्थ हुए हैं। यही एक ऐसा आंकड़ा है जो स्वयं को सांत्वना देने के लिए ठीक है। अन्यथा जिस रफ्तार से संक्रमित रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वह होश उठा देने के लिए काफी है। बक्सर खबर सभी जिला वासियों से आग्रह करता है। इस विषम परिस्थिति में जनता की जागरुकता ही अंतिम अस्त्र है। जिसके सहारे इस महामारी से लड़ा जा सकता है। यह तो सभी को पता है, बीमारी बड़ी है। ऐसे में नुकसान जितना कम हो। इसी का ध्यान सबको रखना है। यह वक्त अब किसी को दोष देने का नहीं संभलने का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here