-बक्सर में 342 का हुआ है चयन, शेष का चल रहा है सत्यापन
बक्सर खबर। जिला पुलिस की टीम में 341 नए सिपाही शामिल हुए हैं। इनमें से 152 को आज मंगलवार के दिन पुलिस लाइन में एसपी शुभम आर्य ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके लिए समारोह का आयोजन किया गया था। इन सभी को सार्जेंट मेजर ने कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलाई। साथ ही उत्पाद नीति के तहत शराब न पीने और आजीवन उसका विरोध करने की शपथ दिलाई गई।
पूछने पर एसपी शुभम आर्य ने बताया कि 341 में 179 महिला व 163 पुरुष हैं। इन सभी का चयन हो चुका है। कुछ के कागजात का सत्यापन हो रहा है। जिसकी प्रक्रिया पूरी हो गई थी। उन सभी को समारोह आयोजित कर एक साथ नियुक्ती पत्र प्रदान किया गया। इन सभी को बेहतर व निष्ठावान सिपाही बनने की सीख दी गई है। जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो।