अनुसूचित जन जाति के लोगों को स्वरोजगार के लिए मिलेगी सहायता

0
550

बक्सर खबर। जो लोग अनुसूचित जन जाति से हैं। उनको सरकार स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन देगी। अगर वे मवेशी पालना चाहते हों तो उन्हें दो गाय खरीदने के लिए 1 लाख 6 हजार रुपये तक की सहायता दी जाएगी। अगर कोई मत्स्य पालन करना चाहता है। उसे 1 लाख 40 हजार की सहायता मिलेगी। इसके लिए अनिवार्य है कि आवेदन कर्ता के पास 20 डीसमल भूमि होनी चाहिए। जिसमें वे मछलियां पाल सकें। इसमें तीन योजनाएं हैं। जिसमें 150 वर्ग फूट जमीन वाले को 45 हजार तक की मदद मिलेगी।

अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत कल्याण विभाग के कार्यालय में इसके लिए 10 सितम्बर तक आवेदन करने की तिथि है। वहीं से आवेदन भी प्राप्त किया जा सकता है। यह जानकारी सूचना व जनसंपर्क विभाग ने दी है। उनके अनुसार योजना का शत प्रतिशत लाभ लोगों को मिले। इसके लिए आज बुधवार को जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बैठक कर संबंधित विभाग को निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी, कल्याण पदाधिकारी व चयन समिति के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here