जाम से कराह रहा है शहर, ट्रैफिक सिस्टम फेल

0
644

बक्सर खबर। पूरा शहर जाम से परेशान है। बात गोलंबर की करें या सिंडिकेट नहर से लेकर ज्योति चौक होते किला मैदान की। हर तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है। शहर में लगे इस भीषण जाम की वजह मुंडन संस्कार है। दूरदराज से लोग बच्चों का बाल मुंडन संस्कार कराने बक्सर आते हैं। जिस दिन इसकी शुभ घड़ी होती है, शहर का हाल यही हो जाता है। शुक्रवार सुबह 10:00 बजे के बाद ही शहर में जाम लगने का सिलसिला शुरु हुआ। स्थिति उस समय और विकराल हो गई जब स्कूल बसें बच्चों को लिए सड़क उतरी। रही सही कसर लग्न के मौसम ने निकाल दी।

तेज धूप में बिलबिलाते लोग, स्कूल बसों में पसीना पोछते नन्हे मुन्ने बच्चे। यह नजारा देखने वाले बक्सर के जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक व्यवस्था को कोस रहे थे। कहीं कोई इंतजाम नहीं पूरा शहर जाम। सड़क पर जिधर भी नजर डालिए सर्वाधिक संख्या ट्रैक्टरों की दिख रही थी। उनके पीछे फंसे छोटे वाहन व पैदल चलने वाले लोग एक दूसरे पर गुस्सा निकाल रहे थे। फिलहाल शहर में जाम की स्थिति यथावत है। पुलिस की टीम किसी चौक चौराहे पर नजर नहीं आ रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here