ग्रामीण छात्रों को किया गया पुरस्कृत

0
196

बक्सर खबर : बाल दिवस के मौके पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को हुआ। शुक्रवार को समहुता पंचायत के मध्य विद्यालय मोहनपुर में किया गया। समारोह का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा प्रदीप कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा एवम योजना अमरेंद्र कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। आई मास कंप्यूटर संस्थान द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक नेता रामावतार पांडेय और धनंजय मिश्रा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीनिवास पाठक , ब्रजकिशोर पांडेय, दीपनारायण साह , रमाकान्त राम उपस्थित होकर बच्चों की हौसला अफजाई करते रहे।

आई मास के निदेशक डब्लू पाठक द्वारा अतिथियो को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन अखंडानंद सिंह और अरुण कुमार पाठक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अतिथियो द्वारा समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाके में ऐसे आयोजन काबिले तारीफ है। बच्चों के सर्वांगीण विकास का मौका मिलता है। मौके पर कमलेश पाठक,राकेश पाठक ,मकरध्वज चौधरी,रवि रंजन,नागेंद्र तिवारी,योगेंद्र कुमार,आनंद कुमार शर्मा,अरविंद कुमार राय,रमेश कुमार पटेल, मनोज पांडेय सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। पुरस्कार पाने वाले बच्चों में शुभम प्रताप,अभिषेक कुमार,विवेक कुमार ओझा,अमन कुमार,काजल कुमारी ,नेहा कुमारी के नाम महत्वपूर्ण है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here