राहत : कम होने लगा गंगा का पानी

0
285

बक्सर खबर। खबर अच्छी और राहत देने वाली है। गुरुवार की सुबह गंगा पानी 60 मीटर के उपर पहुंच गया था। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार वह खतरे के निशान से महज 49 सेंटीमीटर कम था। लेकिन गुरुवार की दोपहर से ही पानी के कम होने की सूचना मिलने लगी। जिसका प्रभाव शाम होते-होते दिखने लगा। रात में एक घंटा प्रति सेंटीमीटर एवं आज शुक्रवार की सुबह से 2 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वह नीचे आ रहा है।

अर्थात चौबीस घंटे के बाद पानी चेतावनी सीमा तक पहुंच जाने का अनुमान है। गंगा का जलस्तर कम होने से ठोरा व कर्मनाशा में भी दबाव कम होगा। इन नदियों में पानी का दबाव बढऩे के कारण कई गांवों में पानी घुस गया था। इटाढ़ी के खतिबा मोड, पुलिया आदि जैसे गांवों में पानी नुकसान पहुंचा रहा था। इसी तरह चक्की और सिमरी के दियरा इलाके में भी पानी का दबाव बना हुआ था। इन सबसे अगले चौबीस घंटे में राहत जरुर मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here