‌‌‌मिठाई के कारखाने पर रेड, गुणवत्ता को लेकर सख्त हिदायत

0
1573

-एसडीओ और फूड इंस्पेक्टर की संयुक्त कार्रवाई, आगे भी होगी जांच
बक्सर खबर। शहर में मिठाई का कारोबार करने वाले लोग। गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखते। मुनाफा के चक्कर में किसी तरह की मिठाई थमा देते हैं। इसकी वजह है उनके कारखाने में साफ-सफाई का न होना। इन सबकी जांच के लिए आज शनिवार को बंगलाघाट के पास चल रहे मिठाई के कारखाने पर एसडीओ केके उपाध्याय व खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार ने रेड की।

वहां से मिठाई के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए। साथ ही जांच पूरी होने तक कारखाने का सील कर दिया गया। एसडीओ ने बताया ऐसा कारोबार करने के लिए लाइसेंस भी नहीं लिया गया था। आगे भी इस तरह की कार्रवाई होगी। जो लोग इस कारोबार से जुड़े हैं। वे लाइसेंस प्राप्त कर लें। हालाकि खाद्य निरीक्षक से इस सिलसिले में बात नहीं हुई। क्योंकि वे किसी कार्य में व्यस्त थे। लेकिन, सूत्रों ने बताया सिविल सर्जन कार्यालय से ही इसका लाइसेंस मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here