पलंबर के हाथ में है घर और खेत का पानी : किर्लोस्कर

0
544

बक्सर खबर। बिहार में हर घर नल, जल योजना चल रही है। इसके साथ ही साथ हर खेत को पानी मुहैया हो, कृषि को बढ़ावा मिले। इस पर केन्द्र सरकार भी लाखों रुपये खर्च कर रही है। इन योजनओं को सफल बनाने वाले हम और आप नहीं कोई और भी है। जिसे आप पलंबर के नाम से जानते हैं। हमारे साथ आज जिले ही नहीं पूरे शाहाबाद से लोग यहां उपस्थित हैं।

जो इस पेशे से जुड़े हैं। इसके लिए जरुरी है आप तकनीकि ज्ञान को और बेहतर बनाए। जिससे आपको कार्य में सहूलियत हो खर्च में भी कमी आए। इस लिए यह कार्यशाला आयोजित है। तकनीकि जानकारी मुहैया कराते हुए कंपनी के विलास पाटिल ने पलंबरों से कई जानकारियां शेयर की।

add

किर्लोस्कर कंपनी और कृषि औजार भंडार के संयुक्त प्रयास से आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ गोपालगंज के विधायक मिथिलेश तिवारी व जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, कृषि औजार भंडार के राजेन्द्र पांडेय ने किया। मिथिलेश तिवारी ने कहा आप सभी कौशल विकास योजना के तहत इस कार्य को सीख सकते हैं। जरुरत है जागरुकता की। आपके लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। जिससे आप जुड़े और उसका लाभ लें।

कृषि पदाधिकारी को सम्मानित करते दीपक पांडेय

इस मौके पर कृषि औजार भंडार के राजेन्द्र पांडेय, किर्लोस्कर के मार्केटिंग हेड सितारामराव सूरा , रीजनल मैनेजर संतोष गुप्ता, एसोसिएट मैनेजर विक्रांत कुमार, मार्केटिंग मैनेजर विक्टर, सोलर पंप से अनिरुद्ध आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कृषि औजार भंडार के योगेंद्र पांडेय,  दीपक पांडेय, अनुराग पांडेय, प्रकाश पांडेय आदि लोग मौजूद थे। दीपक पांडेय ने बताया किर्लोस्कर कंपनी और कृषि औरजार भंडार के बीच काम करते हुए पचास वर्ष पूरे हुए हैं। उसी मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

-कार्यक्रम में शामिल जिले भर के पलंबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here