‌‌शांति पूर्ण रहा महागठबंधन का बक्सर बंद

0
1236

-बाधित रहा सड़क व रेल परिचालन
बक्सर खबर। महागठबंधन के बिहार बंद का असर जिले में भी देखने को मिला। सुबह नौ बजे से प्रदर्शन का दौर शुरू हुआ। सबसे पहले युवा राजद ने स्टेशन पर एक मालगाड़ी और श्रमजीवि एक्सप्रेस को रोकर अपने विरोध का आगाज कराया। वहां युवा राजद के अध्यक्ष बबलू यादव व राकेश मंडल आदि युवा नेता देखे गए। इसके उपरांत शहर में कई जगह प्रदर्शन हुआ। अंबेडकर चौक पर रालोसपा के सदस्य जिलाध्यक्ष दीना ठाकुर के साथ जमा थे।

वहीं पर राजद के अध्यक्ष शेषनाथ यादव व अन्य नेता पहुंचे। सभी एक साथ होकर ज्योति चौक आए। वहां से माडल थाना और फिर शहर का भ्रमण। दुकानदारों से इन लोगों ने बंदी का आह्वान किया। नगर भ्रमण के उपरांत सभी नेता माडल थाना के पास आ गए। वहां कुछ देर तक सड़क जाम किया। फिर सारा जत्था ज्योति चौक चला आया। वहां भी सड़क को जाम कर दिया गया। एक नुक्कड़ सभा भी हुई। जिसका संचालन दीनाठाकुर ने किया।

डुमरांव में सड़क जाम करते नेता

महागठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और एनआरसी तथा सी ए ए के बारे में चर्चा की। सभी केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस प्रदर्शन के दौरान शहर और जिले के सभी प्रमुख नेता देखे गए। कांग्रेस के युवा नेता सत्येन्द्र ओझा, डा मनोज पांडेय, सकुल राम, मनोज यादव आदि नजर आए। वहीं दूसरी तरफ डुमरांव में भी बंदी को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के लोग सड़क पर दिखे।

राजद नेता पप्पू यादव व रामजी यादव

राजद नेता पप्पू यादव व रामजी यादव माइक लेकर शहर में भ्रमण कर बंदी की अपील कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ मेन रोड में पूर्व विधायक दाउद अली व अन्य नेता सड़क रोकर बैठे थे। यह सिलसिला दोपहर दो बजे तक चला। फिर धीरे-धीरे जाम समाप्त हो गया। फिलहाल जिले के हर हिस्से से विरोध प्रदर्शन की समाप्ति की खबर मिल रही है। कुल मिलाकर जिले में बंद शांति पूर्ण रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here