‌‌‌अब रिमोट से चलेगी होंडा की नई स्कूटर, एसडीएम ने किया लांच

0
586

-पहवा होंडा ने लगाया किला मैदान में महालोन व एक्सचेंज मेला
बक्सर खबर। होंडा ने वर्ष 2023 के मानकों के अनुरूप नई स्कूटर लांच की है। इसमें कई विशेषताएं भी हैं। जो ग्राहकों की अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। साथ ही पर्यावरण के मानकों के अनुरूप भी है। कंपनी के लोगों ने बाजार में इसकी धमक दर्ज कराने के लिए मंगलवार को किला मैदान में समारोह आयोजित किया। सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने एक्टिवा एच स्मार्ट नाम की इस स्कूटर को लांच किया।

पहवा होंडा के प्रोपराइटर राजा पाहवा ने बताया कि यह 110 सीसी की यह बाइक बहुत ही आकर्षक और जानदार है। 60 किलोमीटर की माइलेज देती है और रिमोट से स्टार्ट होती है। पहिया भी नए लुक में बनाया गया है। जो देखने में शानदार लगता है। इस दौरान अमित पहवा एमडी, बालाजी पाठक सर्विस मैनेजर, अभिषेक श्रीवास्तव सर्विस मैनेजर, रोशन ओझा, सैफ अली, मोनू, दीपक, अखिलेश श्रीवास्तव, रबीस पांडेय, जितेन्द्र यादव, सोनू पाठक, शलमान, चंदन, संटू वर्मा, ओम जी, सौरभ, सन्नी, धनू आदि लोग उपस्थित रहे। (विज्ञापन हित की खबर )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here