‌‌‌नए वार्डों में लगेगी लाइट, पुराने मोहल्लों की व्यवस्था है टाइट

0
710

-नगर परिषद बोर्ड की बैठक में उठा सफाई का मुद्दा
बक्सर खबर। नगर परिषद बोर्ड की मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें पूर्व से तय 17-18 मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें प्रमुख रहा कि जो नए वार्ड नगर परिषद क्षेत्र में जुड़़े हैं। उनकी गलियों में लाइट का प्रबंध हो। इस पर सहमती भी बन गई। यह भी कहा गया कि शहर में सफाई की व्यवस्था लचर है। हर गली में कूड़ा उठाने वाले नहीं पहुंच रहे। कई मोहल्लों से इसकी शिकायत आ रही है। इसके लिए ठेला चलवाने और सफाई कर्मी बढ़ाने की सलाह दी गई।

नप पदाधिकारी ने कहा कि इसके लिए सफाई का कार्य देख रही संस्था को निर्देश दिए जाएंगे। लेकिन, सड़क किनारे बढ़ते जा रहे अतिक्रमण पर जहां कुछ पहल हुई है। उसके अनुश्रवण पर चर्चा नहीं हुई। न ही इस मुद्दे को बोर्ड में शामिल किया गया। हालांकि कुछ सदस्यों ने बोर्ड के लोगों के समक्ष अनेक सवाल उठाए। राजनीतिक भाषा में कहें तो हंगामा भी हुआ। लेकिन, ऐसा करने वाले लोग इक्का-दुक्का रहे। अधिकांश बैठकर सुनते रहे। बैठक की कार्रवाई व उसका विवरण भी सार्वजनिक नहीं हो सका है।

नगर परिषद की बैठक में सवाल उठाते पार्षद

पूछने पर कुछ सदस्यों ने बताया कि शहर में सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय बनाने एवं जलजमाव पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि अब छोटी शंका मिटाने के लिए पक्के निर्माण होंगे। फाइवर अथवा टीन से शौचालय का निर्माण नहीं होगा। कुल मिलाकर बैठक, कूड़ा, नाली, गली और शौचालय पर केंद्रित रही। इस दौरान मुख्य पार्षद कमरुनिशा, उप मुख्य पार्षद इशरत बानो, कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमस्वरूपम आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here