‌‌‌घर के झगड़े में एनएच जाम, पुलिस ने 29 को किया नामजद

0
1510

-दो पक्षों के आपासी घमासान में घंटो बाधित रहा परिचालन
बक्सर खबर। नया भोजपुर ओपी के गोपालडेरा गांव के लोगों ने मंगलवार की शाम एनएच 84 को जाम कर दिया। दो पक्षों के घमासान के कारण बक्सर-आरा मुख्य पथ का आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। लेकिन, कोई टस से मस नहीं हो रहा था। अंतत: पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा। तब जाकर जाम हटा। इस मामले में पुलिस ने 29 लोगों को नामजद किया है। साथ ही 60-70 लोगों को सड़क जाम करने का आरोपी बनाया है।

सूचना के अनुसार गोपालडेरा निवासी श्याम बिहारी यादव और उनके पट्टीदार नंदजी यादव के बीच मारपीट हुई थी। क्योंकि इनकी जमीन एनएच की जद में आ गई है। जो हिस्सा अधिग्रहित हुआ है। उसमें दोनों पक्ष के लोग हिस्सा चाहते हैं। इसको लेकर अक्सर अनबन होती रही है। जबकि उसका हक लेने वाले पक्ष का कहना है खानगी बटवारा पहले हो चुका है। मंगलवार की शाम भी यह दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए। नंदजी यादव ने 13 एवं श्याम बिहारी यादव ने 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जिसमें मारपीट के अलावा लूट-पाट का आरोप भी लगाया गया है। पुलिस ने उनकी प्राथमिकी दर्ज कर ली है। साथ ही नया भोजपुर के ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय ने भी तीसरा मुकदमा दर्ज कराया है। सूत्रों ने बताया मंगलवार की शाम जब सड़क जाम कर रहे लोग नहीं हट रहे थे। उस वक्त डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह भी वहां पहुंचे। लेकिन, आक्रोशत लोगों ने उनकी बात अनसुनी कर दी। जिसके बाद पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here