‌‌‌ नियाज़ीपुर में राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने कुश्ती में दिखाए दाव

0
430

-गांव में हुए इस आयोजन की सब कर रहे प्रशंसा
बक्सर खबर। महावीर पूजा समिति  नियाज़ीपुर द्वारा गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। ग्रामीण स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में कई नामी पहलवान शामिल हुए। जिनके दाव-पेंच देखने के लिए भारी संख्या में लोग वहां एकत्र हुए थे। तीन दिनों से चली आ रही प्रतियोगिता का शरद पूर्णिमा को अंतिम दिन था। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के पहलवान यहां आए थे। यू ट्यूब के फेमस पहलवान रौशन अली भी यहां पहुंचे थे।

इस प्रतियोगिता में सबसे बड़ी राशि का दाव उत्तर प्रदेश के विनायक सिंह पहलवान और दिल्ली केसरी मोहित कुमार सिंह के मध्य हुआ। विनायक ने दिल्ली के पहलवान को हराकर 71 हजार रुपये की इनामी राशि जीत ली। आयोजन के मुख्य अतिथि रहे डुमरांव राज परिवार के युवा नेता शिवांग विजय सिंह ने इसका शुभारंभ किया।

कुश्ती के दौरान दांव-पेच आजमाते पहलवान

मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष एकराम पाठक, सचिव उमाशंकर पाठक, रविशंकर पाठक, मारकंडे पाठक, अभय शंकर पाठक, डा नवीन शंकर पाठक, मनोज पाठक ( मंच संचालक) हरेंद्र पाठक, संजय पाठक, जनमेजय पाठक, जगी पाठक, शंभू खरवार, धनजी पाठक, प्यारेलाल प्रसाद, परशुराम पाठक, सुरेंद्र पाठक, भोला ओझा, कमल सिंह, अभिषेक मिश्रा, गिरीश कुमार राय आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here