प्रभात फेरी निकाल लोगों को दिया गया न्याय का संदेश

0
92

बक्सर खबर। लोगों को न्याय के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को प्रभात फेरी निकाली गई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार मनाए जा रहे आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। सूचना के अनुसार पैनइंडिया जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवंबर 2021 का सफल समापन किया गया। सुबह 8:00 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अंजनी कुमार सिंह, जिला उप विकास आयुक्त एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, धर्मेंद्र कुमार तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखा रवाना किया गया।

विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य झब्बू ने बताया कि व्यवहार न्यायालय बक्सर से होकर अंबेडकर चौक, ज्योति चौक, मॉडल थाना, सिंडिकेट, होते हुए शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए प्राधिकार तक वापस पहुंचा। प्रभात फेरी करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को विधिक सेवा के बारे में जागरूक करना साथ ही प्राधिकार कार्यालय के बारे में जानकारी देना था। मौके पर प्राधिकार कार्यालय द्वारा बाल दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, डीएवी स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, फाउंडेशन स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव, जिला प्राधिकार बक्सर, धर्मेंद्र कुमार तिवारी द्वारा बच्चों को बताया गया कि हम बाल दिवस क्यों मनाते हैं, बाल दिवस के अवसर पर उन्हें क्या करना है, उनके मौलिक अधिकार क्या है, और मौलिक कर्तव्य क्या है, आदि अनेक विषयों पर उन्हें जागरूक किया। मौके पर कार्यालय कर्मी सुधीर, दीपेश, संजीव, सुमित, सुनील, अधिवक्ता विष्णु दत्त द्विवेदी, प्रमोद मिश्रा, , मोहम्मद शमशाद खान, कुमारी अरुणिमा, मधु कुमारी, आनंद रंजना, नीलम कुमारी, संगीता कुमारी, चंद्रकला वर्मा, आशुतोष ओझा, रवि प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here