सीकठी प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

0
844

पुलिस कप्तान खुद कर रहे थे मॉनिटरिंग,उसी दिन दो को भेजा था जेल
बक्सर खबर। सीकठी प्रकरण में मुख्य आरोपी मुबारक अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए धनसोई के थाना प्रभारी कमलनयन पाण्डेय ने बताया। आरोपी गांव छोड़ भागने के फिराक में था। लेकिन उसे गुप्त सूचना के आधार पर बक्सर इटाढ़ी गुमटी के पास से बीती रात गिरफ्तार किया गया। इस मामले में शौकत अंसारी और सिकंदर को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने इसके खिलाफ लिखित आवेदन दिया था। जिसमें पुलिस कार्रवाई करते हुए इसे बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। एक बात जरूर कहेंगे कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

आपको बता दें कि 29 सितंबर( बृहस्पतिवार )की रात वहां के काली मंदिर को नुकसान किया गया था। मंदिर में स्थापित माँ की सभी पिंडियो  को उखाड़ दिया गया था। मामला नवरात्रि के समय का था।शुक्रवार  की सुबह यह नजारा ग्रामीण देख आक्रोशित  हो गये। साथ ही इसकी खबर मीडिया में भी  फैल गयी। त्यौहार के समय में किसी तरह का कोई व्यवधान ना हो इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी कमलनयन पाण्डेय ने ग्रामीणों को सूझबूझ के साथ समझा-बुझाकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए माहौल को शांत कराया था। एसपी नीरज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। उस दिन दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया। जिनसे पूछताछ कर जेल भेज दिया गया था। ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन देते हुए मुबारक अंसारी को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here