हरिकिशुनपुर स्कूल में मिड-डे मील बना खतरा, अस्पताल में भर्ती बक्सर खबर। सदर प्रखंड के हरिकिशुनपुर मध्य विद्यालय में शुक्रवार को मिड-डे मील खाने के बाद दो दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि बच्चों को दी गई चने की सब्जी में मरी हुई छिपकली पाई गई। खाना खाते ही कई बच्चों ने उल्टी और सिरदर्द की शिकायत की।घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से करीब 31 बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल और कुछ को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
घटना के बाद स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना था कि जब बच्चों की तबीयत बिगड़ रही थी, तब स्कूल प्रशासन ने अस्पताल पहुंचाने के लिए वाहन तक उपलब्ध नहीं कराया। इस लापरवाही से लोग बेहद गुस्से में दिखे।

सूत्रों के मुताबिक, दोपहर में बच्चों को मिड-डे मील के तहत चावल और चने की सब्जी दी गई थी। जैसे ही बच्चों ने खाना शुरू किया, एक बच्चे ने सब्जी में मरी हुई छिपकली देखी और तुरंत शिक्षकों को बताया। इसके थोड़ी देर बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।ग्रामीणों ने प्रशासन से इस घटना की जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी गई है।