नन्हें वैज्ञानिकों ने दिखाया अपना दम

0
154

-सिल्वर बेल के छात्रों को उत्साहित करने पहुंचे सदर एसडीएम
बक्सर खबर। नन्हें वैज्ञानिकों ने मंगलवार को शहर के सिल्वर बेल्स स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में अपना हुनर दिखाया। छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार भी उनके मध्य पहुंचे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। विद्यालय के निदेशक प्रदीप ओझा ने अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद विद्यालय के उप निदेशक एवं प्राचार्य संजीव कुमार एवं अरुणा पाठक ने फूलों का गुलदस्ता देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विद्यालय में 5 से 10 वर्ग के छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई थी।

जिसे देखकर अभिभावक व सदर एसडीएम भी प्रभावित हुए और छात्रों की प्रशंसा की। और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की भी अतिथियों ने प्रशंसा की और लोगों से यह आग्रह किया। सभी छात्र और उनके अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि सुरक्षित कल के लिए प्लास्टिक का प्रयोग न करने एवं गंगा को स्वक्ष बनाने में अपना योगदान करें और लोगों को जागरूक भी। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक ददन प्रसाद तिवारी, विद्यासागर ठाकुर, विकास पाण्डे, कृष्ण कान्त ओझा, उमेश कुमार, हरीश खान, राज कुमार, आजाद, अशोक कुमार सिंह, शिक्षिकाएं- रम्मा पांडे, अनिता पाण्डे, सोनी तिवारी, सीमा जायसवाल, निशा कुमारी, जानवी पांडे, शिखु कुमारी, खुशी कुमारी, नेहा कुमारी आदि मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here