कोलकाता को पराजित कर इलाहाबाद अगले चक्र में

0
105

बक्सर खबर: आयोजक एलेवेन स्टार क्रिकेट व प्रायोजक सन राइजिंग इंटर नेशनल स्कूल डुमरांव के बैनर तले आयोजित शहीद रविकांत सिंह मेमोरियल अंतरराज्जीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को कोलकाता व इलाहाबद के बीच मैच खेला गया। जिसमें इलाहाबाद की टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कोलकाता की टीम ने टास जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरू में उसका फैसला सही साबित होते दिख रहा था। ओपनर प्रभाकर ने धुंआधार शुरूआत करते हुए मात्र 26 गेंदों में ही 48 रन की विस्फोटक पारी खेली। प्रभाकर ने इस पारी में 6 चैके तथा तीन गगनचुंबी छक्के लगाए। लेकिन इसके बाद इलाहाबाद की टीम ने मैच में वापसी करते हुए कोलकाता को मात्र 129 रन पर ही समेट दिया तथा बाद में बल्लेबाजी करते हुए अमल पांडेय ने 64 गेंदो पर 5 चैके तथा एक छक्का के सहारे 54 रन बना अपनी टीम को जीत दिलाई। कोलकाता की तरफ से योगेन्द्र कातिलाना गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर के अपने कोटे में मात्र 21 रन दे पांच विकेट झटक लिए। लेकिन इस प्रदर्शन से भी वे अपने टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब दिया गया। इलाहाबाद की टीम के स्टार खिलाड़ी तथा भारत की तरफ से वर्ष 2010 का अंडर-19 वल्र्ड कप में साउथ अफ्रिका के खिलाफ 96 रन की यादगार पारी खेलने वाले मु0 जाहिद अली थे। लेकिन वे इस मैच में अपनी टीम के तरफ से खास योगदान नहीं दे सके तथा मात्र 15 रन बना आउट हो गए। इसके पूर्व मैच का उदघाटन डा. मालती सिन्हा व पुरस्कार वितरण संजय तिवारी ने किया। मैच के दौरान आयोजक इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विजय चैधरी, संयुक्त सचिव नरेन्द्र ओझा, मीडिया प्रभारी पंकज दूबे, हरीश कुमार, ब्रह्मा ठाकुर, संजय शर्मा, विष्णु ठाकुर समेत सैकड़ो की संख्या में दर्शक थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here